• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत पर चढ़ने की बात पर मर्डर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 9 अप्रैल 2022,  02:27 PM IST

चाकू मारकर UP के रहने वाले शख्स की हत्या, रायपुर में किराएदारों के बीच हुए झगड़े से बवाल

मामला शहर के पंडरी तराई इलाके का है। यहां सतीश यादव नाम के व्यक्ति ने अपना दो मंजिला मकान किराए से दे रखा है। जिसमें ऊपर के कमरे में . अहमद (46) उसका बेटा फैजान अहमद, साथ काम करने वाला प्रदीप यादव रहते थे। ये सभी यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं रायपुर में रहकर पेंटिंग ठेकेदारी का काम करते हैं।





और भी पढ़े : जिले में अब तक 893.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मकान के निचले हिस्से में खरोरा का रहने वाला देवनारायण विश्वकर्मा उसका बेटा अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू और पत्नी पत्नी सरिता विश्वकर्मा रहते हैं। इनके साथ सुरुज जलछत्री व उसका परिवार भी रहता है। अब शुक्रवार की रात लगभग 2 :30 बजे अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू और सुरुज जलछत्री का बेटा राजेन्द्र जलछत्री इनका एक साथी कोमल निर्मलकर मकान की छत पर जा रहे थे। ऊपर रहने वाले मो अहमद ने इन्हें टोेक दिया। उसने कहा तुम लोग रोज ऊपर जाकर हुल्लड़ करते हो हमारी नींद खराब होती है। बस इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया।





और भी पढ़े : रात को ऑनलाइन रहने पर मां ने डांटा

ईंट लेकर आ गए मां-बाप
झगड़ा होता देख मारपीट के इरादे से ईंट लेकर देवनारायण विश्वकर्मा उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा व सूरूज जलछत्री पहुंच गए। इन्होंने मिलकर अहमद उसके बेटे और साथ काम करने वाले युवक को पीटना शुरू कर दिया। अहम और उसके बेटे फैजान पर चाकू से वार किए गए। अहमद के सीने और पेट पर चाकू अंदर तक जा लगा वो लहुलुहान होकर गिर पड़ा।





और भी पढ़े : Coronavirus: कोरोना से ठीक होने के बाद बच्चों में देखे जा रहे ये लक्षण

अहमद के साथ रहने वाले प्रदीप ने पुलिस को खबर कर दी। टीम के पहुंचने पर अहमद को अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने देवनारायण विश्वकर्मा , पत्नी सरिता विश्वकर्मा ,सूरूज जलछत्री और देवनारायण के बेटे अजय विश्वकर्मा उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू का भाई मोनू और राजेंद्र जलछत्री, कोमल निर्मलकर फरार हैं। इन्हें अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है।





और भी पढ़े : क्रांतिकारी लागुड़ का 108 साल बाद आज अंतिम संस्कार हुआ

 





और भी पढ़े : बेटी की मौत पर मां-बाप के खिलाफ केस

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link