• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
आजिविका केन्द्र के रूप में गौठानों को विकसित करें : कलेक्टर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 13 अप्रैल 2022,  10:14 AM IST

कलेक्टर श्री कटारा ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु कम से कम 10 एमबीबीएस डाक्टरों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा, डाक्टरों के अलावा फार्मासिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, लैब टैक्नीशियन के पदों पर भी भर्ती आयोजित करने के निर्देश दिऐ। वहीं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु समीक्षा कर अवगत कराने के निर्देश दिऐ इसके अलावा मलेरिया, टीबी एवं अन्य बीमारियों के बेहतर उपचार, कोरोना वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल एवं रनिंग वाटर की जानकारी ली।
        14 नवंबर अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ग्राम सभा में अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। वहीं जाति प्रमाण पत्र बनाने विशेष अभियान चलाकर 15 दिवस में सभी छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिऐ गए। जिले में आयोजित समाधान शिविर में अर्न्तगत तार फेंसिंग, सामूहिक फेसिंग, नलकूप, ड्रीप स्प्रिंकलर सहित कृषि उपकरण की मांग के लिए प्राप्त आवेदन को निराकृत कर त्वरित रूप से कार्यवाही करने को कहा।
        जिले के सभी हाट-बाजारों में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, हाट-बाजार में हैण्डपंप खनन करने को कहा। पोषण पुर्नवास केन्द्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने समन्वय स्थापित कर उनके माता-पिता को कौंसंलिंग कर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में पौष्टिक आहार एवं उचित देखभाल करने एवं अधिकारियों की नियमित निरीक्षण कर बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदाय कराने के निर्देश दिऐ गए।
        बैठक में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिसके तहत क्रेडा विभाग के सोलर पंप, स्ट्रीट लाईट, सोलर ड्यूल पंप गावों में औद्योगिक पार्क की स्थापना, जैविक कृषि को बढ़ावा देने धान के बदले अन्य फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने राष्ट्रीय आजिविका मिशन अर्न्तगत महुआ, ईमली ब्लैक राईस, जैविक धान, इत्यादि उत्पादों का लैब में परीक्षण के बाद सी-मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध कराने, ईकेवाईसी निर्धारित समय में पूर्ण करने, पोटाकेबिन, माडल स्कूल, आश्रम -छात्रावास अस्पताल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने रेडक्रॉस में अंशदान करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएफओ श्री अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार धु्रव, एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा, एसडीएम भोपालपटनम डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारीगण, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।





और भी पढ़े : कस्टम मिलिंग में लापरवाही पर बालाजी राइस मिल से 208 क्विंटल धान व 102 क्विंटल चावल जब्त

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link