• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 जून 2021,  11:42 AM IST

इसमें मैसेज रीड करने के बाद हो जाएगा गायब; फोटो-वीडियो भी एक बार ही देख पाएंगे

वॉट्सऐप में डिसअपीयरिंग फीचर तो कंपनी 7 महीने पहले ही दे चुकी है। हालांकि, अभी ये फीचर अलग-अलग कॉन्टैक्ट या ग्रुप में काम करता है। ऐसे में अब कंपनी इसका मोड देगी। जिसे ऑन करने के बाद सफी चैट पर ये फीचर एक साथ काम करेगा।





और भी पढ़े : छह पैरा बल हर साल 2

डिसअपीयरिंग फीचर का फायदा
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ग्रुप चैट के दौरान मिलेगा। जिन ग्रुप में लंबी और लगातार चैट होती है उनमें मैसेज की संख्या भी लगातार बढ़ती रहती है। ग्रुप चैट को यूजर भी डिलीट नहीं करता है। ऐसे में कई बार जब हम चैट डिलीट नहीं करते हैं तब वॉट्सऐप हैंग होने लगता है। ज्यादा मैसेज की मीडिया फाइल की वजह से फोन भी स्लो हो जाता है।





और भी पढ़े : 184 पूर्व अग्निवीरों की भर्ती कर सकते हैं

डिसअपीयरिंग फीचर को अप्लाई करने का तरीका





और भी पढ़े : छात्रा से दोस्ती की
  • आप जिस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर इस फीचर को अप्लाई करना चाहते हैं उसे ओपन करें
  • अब चैट के प्रोफाइल पर जाएं या फिर कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें
  • यहां नीचे की तरफ आपको Disappearing Messages का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर टैप करें
  • यहां टैप करते ही Continue का प्रॉम्प्ट आएगा, इस पर फिर से टैप कर लें
  • अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए ये फीचर ऑन हो जाएगा, जिसका मैसेज चैट बॉक्स में नजर आएगा

'व्यू वन्स' फीचर भी होगा रोलआउट
मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वॉट्सऐप में 'व्यू वन्स' का फीचर मिलेगा। इस नए फीचर की मदद से जब यूजर किसी मैसेज को रीड कर लेगा तो वो डिसअपियर हो जाएगा। इस फीचर को अनेबल करने के बाद मैसेज मिलने वाला यूजर केवल एक बार भेजी गई फोटो और वीडियो ओपन कर पाएगा, क्योंकि बाद में ये डिसअपियर हो जाएंगे।





और भी पढ़े : फिर किया रेप

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link