• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरकारी नौकरी:नेशनल हेल्थ मिशन (NHM)
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 जून 2021,  11:58 AM IST

मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स समेत 5215 पदों पर निकाली भर्ती, 22 जून आवेदन की आखिरी तारीख

पदों की संख्या - 5215 पद





और भी पढ़े : एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती: वॉक इन इन्टरव्यू स्थल में परिवर्तन

पद संख्या
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 2551
स्टाफ नर्स 2664

योग्यता





और भी पढ़े : स्टूडेंट्स को मिलेगा ऑन स्पॉट एडमिशन

इन पदों के लिए 12th पास/ GNM/ B.Sc (नर्सिंग) कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।





और भी पढ़े : कोरोना इफैक्ट; प्रतिमा बनीं

आयु सीमा





और भी पढ़े : CG से लौह अस्यक लेकर निकली मालगड़ी ओडिशा में डिरेल

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।





और भी पढ़े : धमतरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के होटल

जरूरी तारीखें-





और भी पढ़े : रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान भण्डार का किया गया औचक निरीक्षण

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 01 जून
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 22 जून

सिलेक्शन प्रोसेस





और भी पढ़े : जरदारी-ISI चीफ की दुबई में खुफिया मुलाकात

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।





और भी पढ़े : पंडरी स्टैंड-आसपास के 104 कारोबारियों को दुकानें खाली करने

सैलरी





और भी पढ़े : भिलाई में देश का सबसे हाईटेक ब्लास्ट फर्नेस

सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 12,000 - 20,000 तक की सैलरी दी जाएगी।





और भी पढ़े : हसदेव में खनन पर घिरी सरकार

एप्लीकेशन फीस





और भी पढ़े : ‌‌BJP प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा-धर्म और लोगों की आस्था से खिलवाड़ अब कांग्रेस की आदत

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह की कोई फीस नहीं दी जाएगी।





और भी पढ़े : कमजोर पड़ गया मानसून

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु 6 जून को होगा वाक-इन-इंटरव्यू

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।





और भी पढ़े : ये कैसी एसीबी जांच? बस चल ही रही है; एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी लिख रहे चिटि्ठयां

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link