• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
NH-63 पर सड़क हादसा, 11 घायल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 अप्रैल 2022,  02:20 PM IST

टायर फटने से बस को टक्कर मारते हुए पलटी पिकअप; घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के मद्देड़ से मनिहारी व्यापारी पिकअप में सामान लेकर बस्तर जिले के नगरनार की तरफ जा रहे थे। इस बीच दंतेवाड़ा जिले के जावंगा ऑडिटोरियम के सामने जगदलपुर की तरफ से आ रही एक यात्री बस के पिछले हिस्से में पिकअप टकरा कर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार सभी लोग काफी दूर तक फेंका गए। पिकअप में करीब 2 से 3 महिलाएं और 4 बच्चे भी थे। इनमें से कुछ पिकअप के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।





और भी पढ़े : महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं को पीटा

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों और आस-पास में मौजूद लोगों ने मिलकर पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं। घूम-घूम कर मेला-मड़ई में खिलौना और मनिहारी की दुकान लगाते हैं। मद्देड़ के मेला में शामिल होकर नगरनार के मेला में दुकान लगाने जा रहे थे। इस बीच सड़क हादसे में घायल हो गए।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link