• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नौकरी की बात
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 15 अप्रैल 2022,  11:02 AM IST

दिल्ली परिवहन में 350 से ज्यादा वैकेंसी, 46,000 रुपए सैलरी, न रिटेन न इंटरव्यू, मेरिट से होगा सलेक्शन

जो कैंडिडेट इन पदों पर ऐप्लाई करना चाहते है, ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर बताए गए तरीके से फॉर्म भर सकते हैं। DTC के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ऐप्लाई किया जा सकता है।





और भी पढ़े : राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों का पंजीयन जारी

18 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म





और भी पढ़े : मोहारा

बता दें कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इन पदों के लिए ऐप्लाई करने की अंतिम तारीख 4 मई 2022 है। ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं।





और भी पढ़े : डबरी पारा

जानें वैकेंसी डिटेल





और भी पढ़े : रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे

डीटीसी दिल्ली में निकली वैकेंसी के तहत असिस्टेंट फोरमैन के 112 पद, असिस्टेंट फिटर के 175 पद और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के 70 पद शामिल हैं।





और भी पढ़े : मोती तालाब

एजुकेशन क्वालिफिकेशन





और भी पढ़े : इदिरा सरोवर

DTC के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से अलग है। जैसे फोरमैन पद के लिए ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।





और भी पढ़े : शंकरपुर तालाब के झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवारोें को आवास आबंटन हेतु 12 जुलाई 2021 को निगम में लाटरी

इसी तरह सेक्शन ऑफिसर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, हर पद के लिए एलिजिबिलिटी अलग-अलग है। विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।





और भी पढ़े : नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे कलेक्टर और एसपी

पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है सैलरी





और भी पढ़े : विधायक रायगढ़ भी रहे साथ

इन पदों के लिए सैलरी भी पद के अनुसार अलग है। एसओ और असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 46,374 रुपए है। फिटर और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए सैलरी 17,693 रुपए है।





और भी पढ़े : राज्यसभा में संविधान संशोधन पेश हो सकता है

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link