• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
महासमुंद
फिलहाल करना होगा इंतजार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 अप्रैल 2022,  10:39 AM IST

स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने करना होगा इंतजार, अभी पानी नहीं हो रहा है फिल्टर

इसके अलावा विभाग ने निजी प्रशिक्षक भी नियुक्त करने की तैयारी में है। स्वीमिंग पुल शुभारंभ को लेकर वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत का कहना है कि तकनीकी खामियों के कारण नि:शुल्क ट्रॉयल नहीं हो पा रहा है। अप्रैल महीने के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। मई में संभवत: शुरू हो जाएगा।





और भी पढ़े : धान

तीन प्रशिक्षक लोगों को देंगे तैराकी का प्रशिक्षण: स्वीमिंग का प्रशिक्षण देने के लिए तीन प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। वन विभाग की ओर से दो प्रशिक्षक तैयार हो किए गए हैं। इसमें एक महिला व पुरुष है। इसके अलावा निजी प्रशिक्षक की भी नियुक्ति के लिए चर्चा चल रही है। जल्द ही निजी प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। ये तीनों मिलकर प्रशिक्षण के लिए आने वालों को प्रशिक्षण देंगे। बता दें कि इसके लिए वन विभाग जल्द ही शिविर का आयोजन करेगा, जिसमें स्वीमिंग के प्रति रुचि रखने वालों का पंजीयन किया जाएगा।





और भी पढ़े : मक्का

चार साल बाद मिलने जा रहा स्वीमिंग पूल का लाभ
स्वीमिंग पुल का निर्माण 2019 में पूर्ण हो जाना था, लेकिन कोविड के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। बता दें कि स्वीमिंग पुल की लागत 3 करोड़ रुपए है। इसका निर्माण एजेंसी गृह निर्माण मंडल को दिया गया था। 2018 में स्वीमिंग पुल का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन कोविड के कारण देरी हो गई।





और भी पढ़े : अरहर

मार्च 2022 के अंत तक निर्माण पूरा होने के बाद गृह निर्माण मंडल ने स्वीमिंग पुल के संचालन के लिए वन विभाग को हैंड ओवर कर दिया है। स्वीमिंग पुल की देखरेख व प्रशिक्षण देने की पूरी जिम्मेदारी वन विभाग के पास है।





और भी पढ़े : सोयाबीन एवं कोदो कुटकी उत्पादक किसान कराएं पंजीयन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link