• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
अवैध रेत खनन में बराबरी से साथ देता है आया है खनिज विभाग : शमसुल आलम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 मई 2021,  10:06 AM IST

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) जिलाध्यक्ष  शमसुल आलम ने कलही अपर कलेक्टर से की थी रेत माफियाओं पर रोक की अपील और कल शाम से ही किसी महिला जर्नलिस्ट के उप्पर जनलेवा हमला किये जाने तथा साथी पत्रकारों पर भी हमला किये जाने की खबर सामने आते ही शमसुल आलम ने तुरन्त डोंगरगांव थाना प्रभारी इस सम्बंध में जानकारी ली जिसमे थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि माथल डबरी के रेट घाट की घटना है और कार्यवाही की जांच शुरू कर दी गयी है।





और भी पढ़े : वृक्षारोपण अभियान के तहत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

शमसुल आलम ने रेत माफियाओं की कड़ी शब्दों में निंदा कर कल राजनांदगांव के अनुविभागीय दंडाधिकारी से मिलकर रेत माफियाओं तथा अवैध खनन कर रहे व परिवहन कर रहे हाइवा चालको के उप्पर कार्यवाही की मांग करने की बात कही है साथ ही साथ शमसुल ने बताया कि कई बार रेत घाट की पुनः सीमांकन की मांग कर चुकी है जकाँछ पर खनिज अधिकारी श्री मालवे हाँ में हाँ मिलाकर बस बात टालते रहे हैं मौजूदा सरकार व पूर्व सरकार दोनों के कई बड़े लोग रेत के अवैध खनन व परिवहन में सम्मिलित हैं तो खनिज विभाग और रेत माफियाओं की सांठ गांठ खुलकर दिखाई देती है खनिज स्पेक्टर फ़ोन तक नही उठाते है ऐसे अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए।





और भी पढ़े : भूपेश बघेल ने कहा- किसानों को बधाई

अंत मे शमसुल ने पत्रकार भाई बंधुओं से भी अपील की है इस संघर्ष में जनता को जागरूक करने में हमारा साथ आप खुलकर दें ताकि इन रेत माफियाओं व इसमें सलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों  पर कार्यवाही करवाई जा सके क्योंकि मुझे भी जान से मारने की धमकी तक दी जा चुकी है ।





और भी पढ़े : आईफोन के आदी हो रहे लोग हर साल नए मॉडल और सेफ्टी के चलते

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link