• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
ग्रामीण अंचलों में हाट बाजार क्लीनिक योजना है हॉस्पिटल वाली गाड़ी, इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान पहुंच और सहज उपलब्धता का उद्देश्य हो रहा साकार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 अप्रैल 2022,  10:40 AM IST

दूरस्थ क्षेत्र भरतपुर के गेंदलाल को हाट बाज़ार क्लिनिक में ही मिल गया टीनिया का इलाज 4 महीने में हर बार हाट बाजार क्लिनिक में जांच के लिए पहुंचते और दवाई लेने से मिली राहत

गेंदलाल को हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से टीनिया से निजात मिली है। गेंदलाल बताते हैं कि वे पिछले 4 महीने से चेहरे में फंगल संक्रमण रोग टीमीया से ग्रसित थे। आम भाषा में इसे दाद, खाज, खुजली के नाम से जाना जाता है जिसकी वजह से उन्हें चेहरे में खुजली, जलन और लालयुक्त सूजन हुई। गेंदलाल ने शुरुआती तौर पर कमर्जी हाट बाजार में क्लिनिक में मेडिकल टीम से जांच कराई। हाट बाजार क्लिनिक में हुई जांच में ही बीमारी की पहचान हो गई एवं दवाइयां भी मिल गई जिससे गेंदलाल को स्वास्थ्य केंद्र तक जाना नहीं पड़ा। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। लंबे समय से टीनिया से ग्रसित गेंदलाल को बेहतर इलाज एवं निःशुल्क दवाईयों के सहारे राहत मिली है।





और भी पढ़े : 26644 बच्चों का किया गया हिमोग्लोबिन जांच

मोबाईल मेडिकल यूनिट माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं मिलने से आमजनों को हाट बाजारों में ही उपचार की सुविधा मिली है, घर तक गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ निःशुल्क दवाईयां मिलने से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला है। इस योजना के तहत जिले में 35 हाट बाजार संचालित हैं जहाँ मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ टीकाकरण, एनीमिया, कुपोषण से बचाव तथा सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने भारत कोकिला स्वर्गीय सरोजिनी नायडू को उनकी जयंती पर किया नमन

 





और भी पढ़े : पहली डोज के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link