• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बीजापुर
नक्सलियों ने फूंक दी 6 गाड़ियां
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 अप्रैल 2022,  05:10 PM IST

सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं; 150 वर्दीधारी माओवादी पहुंचे और 6 ट्रैक्टरों में लगाई आग, फिर भाग गए

दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती गांव मंगनार में PMGSY का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी सड़क निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं। बताया गया है कि शनिवार रात को करीब 8 बजे 150 वर्दीधारी नक्सली मंगनार गांव पहुंचे थे। इनमें कुछ महिला माओवादी भी शामिल थीं। यहां पहुंचने के बाद पहले इन्होंने ग्रामीणों से वहां से जाने के लिए कहा। फिर पंचायत भवन में खड़ीं 6 ट्रैक्टरों में डीजल डाला और उसमें आग लगी दी। आग लगने से ट्रैक्टर जल गए हैं।





और भी पढ़े : सेंट्रल विस्टा का काम जारी रहेगा या लगेगा ब्रेक? 31 मई को दिल्ली हाई कोर्ट लेगा फैसला

इसके बाद नक्सलियों ने मौके पर एक बैनर भी बांधा है। जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण के ठेकेदार को धमकी भी दी है। ये बैनर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा की तरफ से लगाया गया है। बैनर में नक्सलियों ने मंगनार से सातधार और गीदम तक रोड का निर्माण कर रहे ठेकेदार संतोष को चेतावनी दी है। इसके अलावा सभी ग्रामीणों और सरपंच-सचिवों को भी चेतावनी देते हुए पूंजीपतियों और पुलिस से दूर रहने की बात भी बैनर में कही गई है।





और भी पढ़े : राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी तो हो गई

बैनर लगाने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। ऐसा पहली दफा नहीं है कि नक्सलियों ने इस तरह की हरकत की है। इससे पहले भी नक्सली बस्तर के कई इलाकों में सड़क निर्माण के विरोध में या जवानों के कैंप के विरोध में ऐसा कर चुके हैं।





और भी पढ़े : 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली

 





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link