• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
50% क्षमता के साथ मेट्रो चलेगी, ऑड-ईवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 जून 2021,  05:20 PM IST

अगले पीक में 37 हजार संक्रमित मिल सकते हैं - केजरीवाल

उन्होंने कहा कि मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलाई जाएंगी। अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर और भी रियायतें देंगे। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए शुक्रवार को 6 घंटे तक तक बैठक चली। हम तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे। बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आंकलन किया जा रहा है।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ सरकार की अपील सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

अलग से इंतजाम करेंगे बच्चों के लिए
केजरीवाल ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा होने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए हम हर हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग से इंतजाम करेंगे। बेड से लेकर दवा तक बच्चों को ध्यान में रखकर ही तैयारी की जाएगी।





और भी पढ़े : पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना के 1.73 लाख नए केस

कर्मचारी की सीमित मौजूदगी ऑफिस में
उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए के 100% ऑफिसर काम करेंगे। इसके अलावा ग्रुप-बी का स्टाफ 50% क्षमता के साथ काम करेगा। जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस में 100% कर्मचारी काम कर सकते हैं। वहीं, प्राइवेट ऑफिस भी 50% मैन पावर के साथ खुल सकेंगे। स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेंगी।





और भी पढ़े : 45 दिन बाद सबसे कम लेकिन मौतें 3500 पार

दो जीनोम सीक्वेंसिंग लैब तैयार कर रहे
उन्होंने बताया कि दिल्ली में दो जीनोम सीक्वेंसिंग लैब बनाई जा रही है, ताकि हम भी जान सकें कि हमारे यहां कौन-से वौरिएंट की वजह से मामले बढ़ रहे हैं। इसके बाद हम एक्सपर्ट्स से राय लेकर योजना बना सकते हैं। हमने इस वेव में देखा कि वॉट्सऐप पर बड़ी संख्या में दवाएं सजेस्ट की जा रही थीं। इसके लिए डॉक्टर्स की टीम बनाएंगे। डॉक्टर्स बताएंगे कि कौन सी दवा लेनी चाहिए और कौन सी नहीं।





और भी पढ़े : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल बोले- राज्य सरकार ने एंटिजन किट खरीद में 20 करोड़ का घोटाला किया

19 अप्रैल को लगा था लॉकडाउन
दिल्ली में लॉकडाउन 19 अप्रैल को लगाया गया था। इसके बाद इसे 5 बार बढ़ाया गया और फिलहाल यह 7 जून की सुबह 5 बजे तक के लिए लागू है। हालांकि, अनलॉक के पहले चरण में दो मामलों में 31 मई से छूट दी गई थी। इसमें निर्माण गतिविधियां और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने की इजाजत शामिल है।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने जलजनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव के लिए दिये निर्देश

बीते दिन दिल्ली में 523 केस
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 523 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1,161 लोग ठीक हुए और 50 की मौत हो गई। अब तक 14.28 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13.95 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,497 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 8,060 का इलाज चल रहा है।





और भी पढ़े : पुलिस ने निकाला जुलूस

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link