• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
महासमुंद
किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी: पीएम किसान हितग्राहियों तथा अन्य किसानों को केसीसी प्रदान करने का स्प्रिंट अभियान - 24 से 01 मई
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 अप्रैल 2022,  11:18 AM IST

कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिव, सरपंच, नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में भी पंजीकरण करवाएँ। इस अवसर पर जिला कलेक्टसर द्वारा बताया कि इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है जोकि सभी बैंको की वैबसाइट, www.agricoop.gov.in और www.pmkisan.gov.in पर उपलब्ध हैं। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक  ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुचाने के लिए निर्देश दिये।  इस प्रयास को सफल बनाने के लिए नाबार्ड तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को किसानो तथा बैंको के मध्यज सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने विभागों को व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link