• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
एसएसपी ने दो आरक्षकों को किया सस्पेंड
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 अप्रैल 2022,  11:48 AM IST

कोर्ट परिसर से लूट का फरार आरोपी भागने के मामले में की गई कार्रवाई

जारी आदेश के मुताबिक 21 अप्रैल को आरक्षक आरक्षक भरत सिंह और चंद्रहास साहू लूट के आरोपी धनेश निषाद को पेशी में दुर्ग कोर्ट ले गए थे। इसी दौरान दोनों आरक्षक एक होटल में चाय पीने लगे थे। मौका देखकर आरोपी धनेश ने धीरे से हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और वहां से फरार हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो दुर्ग कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसएसपी बीएन मीणा जांच के आदेश दिए थे। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित करते हुए लाइन अचैट किया है।





और भी पढ़े : PGCIL Recruitment 2023: बिजली विभाग में नौकरी पाने का मौका

लूट के मामले जेल गया था धनेश





और भी पढ़े : ITI वालों को मिलेगी 74000 रुपये तक सैलरी

दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक वैशाली नगर पुलिस ने लगभग चार माह पहले मोबाइल लूट के मामले में आरोपी धनेश निषाद को गिरफ्तार किया था। तब वह जेल में अनिरूद्ध था। जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जाने के दौरान वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।





और भी पढ़े : महिला पटवारी का घूस लेते VIDEO

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link