• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
भिलाई के कई इलाकों में आज नहीं आएगा पानी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 अप्रैल 2022,  11:01 AM IST

मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से रहेगा ब्रेक डाउन; टैंकर से की जाएगी सप्लाई

निगम अधिकारियों के मुताबिक नेवई स्थित उच्चस्तरीय पानी टंकी के मेन रायजिंग लाइन के एयर वाल में लीकेज की समस्या हो गई है। इसके चलते इसका मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक है। मेंटेनेंस कार्य में कई घंटे का समय लगेगा और साथ ही पेयजल सप्लाई की लाइन को बंद करना पड़ेगा। इसके चलते निगम प्रशासन ने शुक्रवार 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से ब्रेक डाउन लेने का फैसला लिया है।





और भी पढ़े : 4 साल के बेटे का अपहरण करने वाले दोस्त और उसकी पत्नी सहित तीन को कोर्ट ने सुनाई

जल कार्य विभाग के प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि ब्रेक डाउन की वजह से स्टेश्न मरोदा और नेवई क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होगी। इस क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप टैंकर से जल आपूर्ति की जाएगी। निगम ने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।





और भी पढ़े : IND VS NZ टेस्ट: न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link