• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ़ में मितानिन की हड़ताल खत्म
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 मई 2022,  03:41 PM IST

संसदीय सचिव ने कुल्फी खिलाकर खत्म कराया आंदोलन; कहा- CM के कहने पर आए हैं, भरोसा रखिए

छत्तीसगढ़ की सरकार ने जुलाई के महीने में मितानिनों की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है। मितानिनों के संगठन की प्रमुख सरोज सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि सरकार से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अगर जुलाई तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की मितानिने धरने पर बैठेंगी।





और भी पढ़े : सरपंच

आंदोलन की आग पर कुल्फी की ठंडक
30 दिनों से राजधानी रायपुर में धरना दे रही मितानिन को संसदीय सचिव यू डी मिंज, और गुलाब कमरो ने धरना स्थल पहुंचकर समझाया। करीब 2 घंटे तक वह मितानिन महिलाओं को समझाने का प्रयास करते रहे। मगर सभी महिलाएं लिखित आश्वासन दिए जाने की बात पर अड़ी हुई थी। काफी देर तक समझाइश देने के बाद आखिरकार मितानिन आंदोलन को स्थगित करने पर राजी हुईं। संसदीय सचिवों ने कहा कि सरकार के कहने पर ही हम आपके पास आए हैं और हमारी बातों पर भरोसा कीजिए । इसके बाद नेताओं ने महिलाओं को कुल्फी खिलाई और आंदोलन खत्म कराया।





और भी पढ़े : पंच

इन मांगों के लिए जारी थी जंग





और भी पढ़े : आंगनबाड़ी वर्कर व शिक्षक सुरक्षा चक्र बनाएंगे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link