बीजापुर 02 मई 2022- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बीजापुर द्वारा आदिवासी एवं अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए जिले के युवाओं से आवदेन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदकों को अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र की स्थिति में 50 हजार 500 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र की दशा में 40 हजार 500 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि वार्षिक आय उक्त आय सीमा से अधिक है और बीपीएल सूची में आवेदक एवं परिवार का नाम दर्ज है, तो बीपीएल सूची मान्य होगा। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन पत्र में दो पासपोर्ट फोटो चस्पा कर प्रमाणित कराना होगा। आवेदन पत्र के साथ अंकसूची , राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, जांच एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वंय प्रमाणित कर संलग्न करना होगा। आदिवासी तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत बेकरी, केंटीन, विद्युत यंत्र सुधारक, सायकल मरम्मत, टूव्हीलर रिपेयरिंग, मसाला उत्पादन, ईट-खपरा निर्माण, डिटर्जेंट पाउडर निर्माण, रेडियो-टीव्ही मरम्मत, फर्नीचर व्यवस्था, स्टील फेबिकेशन, लघु वनोपज प्रसंस्करण, पशुपालन, कुक्कुटपालन, दोना-पत्तल निर्माण आदि के लिए बैंकों के जरिये ऋण-अनुदान सुलभ कराया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बीजापुर में कार्यालयीन दिवस पर संपर्क किया जा सकता है।
और भी पढ़े : मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 3 करोड़ 76 लाख 70 हजार रूपए की लागत से ग्राम सुकुलदैहान को मल्टीयूटीलिटी सेंटर की मिली सौगात
Add Comment