• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
Chhattisgarh 12th Board Exams 2020-2021:
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 6 जून 2021,  03:22 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई।  आज छात्र अपने-अपने सेंटर्स में जमा करेंगे उत्तरपुस्तिका। सुबह 10 बजे से सेंटर्स में जमा लेने की प्रक्रिया शुरू कि जाएगी।





और भी पढ़े : गुलाब चक्रवात से भारी वर्षा होने की संभावना

अंतिम दिन जिले के 26 केंद्रों में करीब 41 परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका लिए। पर्चा खत्म होने के बाद अब छह जून से उत्तरपुस्तिका जमा होगी। ध्यान दे -आंसर शीट जमा करने से पहले छात्रों को उत्तरपुस्तिका में उनका हस्ताक्षर हर हाल में होना चाहिए ।





और भी पढ़े : ग्राम सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

 
 

वरना अनुपस्थित घोषित कारी जाएगी । स्कूलों में इसके लिए खास प्रबंध किया गया है। परीक्षार्थियों को कोविड'9 के नियमों का पालन है जरूरी । बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर फिलहाल कोई एलान नहीं किया है।





और भी पढ़े : चिटफंड कंपनी मेसर्स साई प्रसाद फूड लिमिटेड कंपनी की कुर्क संपत्ति की नीलामी अब 20 अप्रैल को


 

1 जून को प्रश्नपत्र मिलने वाले छात्र आज आंसर शीट जमा करेंगे...





और भी पढ़े : प्रयास आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से कक्षा ग्यारहवीं के लिए चॉइस फिलिंग फॉर्म का कार्य 12 एवं 13 मई को

कोरोना काल में हो रही 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 जून से प्रश्नपत्र देना शुरू किया है। वहीं आज पांच दिन बाद छात्र आंसर शीट जमा करेंगे। मालूम होगा कि माशिमं इस बार ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा ले रहा है।





और भी पढ़े : कोई सुन नहीं रहा

केंद्रों में ऐसे करना है जमा
- परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका के साथ प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
- गेट के भीतर पहुंचने से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है।
- दो गज की दूरी का पालन करते हुए उत्तरपुस्तिक जमा करनी होगी।
- स्कूलों में शिक्षक व्यवस्था संभालते हुए नजर आएं।
- कोविड'9 नियमों के पालन के लिए प्राचार्य स्वयं मौजूद रहेंगे।





और भी पढ़े : राजस्व और पुलिस अधिकारी सूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें - कलेक्टर श्री वसंत

 





और भी पढ़े : दुखी होकर लड़की ने पी लिया कीटनाशनक

 





और भी पढ़े : जिले के किसान भाईयों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र


 

 





और भी पढ़े : धरमपुरा मार्ग पर गायत्री मंदिर के समीप पेच वर्क करने से जाम लगा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link