• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्वामी आत्मानन्द स्कूल के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 6 मई 2022,  01:38 AM IST

सूरजपुर/ 05 मई 2022/   स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवापारा, सूरजपुर के परीक्षा परिणाम में कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं का स्कूल प्रबंधन ने अभिभावक समिति के उपस्थिति में स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रत्येक कक्षा के 3 छात्र, छात्राओं को स्कूल की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए आने वाले समय के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान एसएमडीसी समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण मिश्रा व सदस्यों में सबिना मंसूरी, श्री आशीष वाटकेवार, श्री नीरज निगम सहित श्री शंभू प्रसाद निषाद एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जो इस प्रकार रहे कक्षा पहली की अनन्या सिंह प्रथम, सान्वी रजवाड़े द्वितीय, भूमि गुप्ता तृतीय, कक्षा दूसरी की ऋषि का गुप्ता प्रथम, मान्य सिंह द्वितीय, हरजीत कौर तृतीय, कक्षा तीसरी की योग्या राजवाड़े प्रथम, सूरज तिवारी द्वितीय, सोहम पटेल व अराध्या साहू तृतीय, कक्षा चौथी की आर्यन तिवारी प्रथम, अनुपम केरकेट्टा द्वितीय, हिमांशु चौधरी व सात्विक दुबे तृतीय, कक्षा पांचवी की  अंबिका पाण्डेय प्रथम, निहाल साहू द्वितीय, साक्षी तिवारी तृतीय, कक्षा छठवीं की साधना प्रथम, भूमिका देवांगन द्वितीय, अंश तिवारी तृतीय, कक्षा सातवीं के सात्विक दुबे प्रथम, सतीश को द्वितीय, सिद्धार्थ वोटकेवार द्वितीय, अनुशंसा तिवारी तृतीय, कक्षा आठवीं की आयुष मिंज प्रथम, रणवीर विश्वकर्मा द्वितीय, आदित्य तिवारी व अनुष्का मिश्रा तृतीय, कक्षा नवमी की अनन्या द्विवेदी प्रथम, शुभांशी विवारी द्वितीय, प्रथम ठाकुर तृतीय, कक्षा ग्यारहवीं की सृष्टि साहू प्रथम, आयुष कुमार साहू द्वितीय, आयुष साहू तृतीय, कक्षा ग्यारहवीं की श्रेयांष द्विवेदी प्रथम, रोहन विश्वकर्मा द्वितीय, आदित्य सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षक, अभिभावक सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।





और भी पढ़े : RBI ने जयपुर समेत 19 शहरों में निकाली भर्ती





और भी पढ़े : बिरगांव-रिसाली का मैदान तैयार

समाचार क्रमांक/589/लोकेश





और भी पढ़े : दूसरा डोज मे कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन को लगा दिया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link