• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मदर्स डे पर मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से जरूरतमंद मां को मिली बड़ी सहायता
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 9 मई 2022,  02:55 PM IST

मुख्यमंत्री की घोषणा के 3 दिन के अंदर खाते में पहुँची राशि, मां की गुहार पर मुख्यमंत्री ने थामा बेटे का हाथ, ट्यूमर के ईलाज के लिए दिए 4 लाख रुपये, ताम्बेश्वर गौठान में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को रीना विश्वास ने बतायी थी अपनी व्यथा

रायपुर 8 मई 2022 । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से मदर्स डे पर एक जरूरतमंद माँ को बड़ी सहायता मिली है । मां की गुहार पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उसके बेटे का हाथ थाम लिया और बीमार बेटे के इलाज के लिए तीन दिनों के भीतर ही 4 लाख की सहायता राशि पहुंचा दी। 





और भी पढ़े : ‘हसीन दिलरुबा’ का नया पोस्टर रिलीज

 दरअसल भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रामानुजगंज विधानसभा के ताम्बेश्वरनगर गौठान में लोगों से मिलने पहुंचे थे। तभी रीना विश्वास ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके बेटे को ट्यूमर है और इलाज में काफी पैसे खर्च हो चुके है। इलाज जारी रखने के लिए उसके पास पैसे नहीं है और यह कहते हुए वह रो पड़ी। मुख्यमंत्री ने न केवल रीना को ढांढस बंधाया बल्कि  तत्काल 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। घोषणा के तीन दिन के भीतर ही रीना विश्वास के खाते में 4 लाख रुपये पहुंच गए है। 





और भी पढ़े :

पैसे मिलने पर रीना ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस उम्मीद से मैंने अपनी बात रखी थी, मुख्यमंत्री ने हमें उम्मीद से दोगुना स्नेह लौटाया है। मेरी स्थिति जानकर मुख्यमंत्री ने जो मुझे तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई है, मैं मानती हूँ कि ऐसा कोई संवेदनशील व्यक्ति ही कर सकता है। रीना बताती है कि कुछ साल पहले  ट्यूमर की वजह से वो अपने पति को खो चुकी है लेकिन अब अपने बेटे को नही खोना चाहती है। मुख्यमंत्री के सहयोग से अब मेरे घर की खोई खुशियां लौट आएगी। आज मदर्स डे के दिन इससे अनमोल उपहार कुछ नहीं हो सकता, जो उसके बच्चे की जान बचाये।





और भी पढ़े : स्व-सहायता समूह की महिलाओं के रोजगार का जरिया बना ढेंकी चावल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link