• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मितान बन रायपुर कलेक्टर पहुँचे आवेदक के घर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 9 मई 2022,  03:50 PM IST

नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को, नगर निगम कमिश्नर ने कहा - 13 ज़रूरी प्रमाणपत्र की सुविधा एक फ़ोन कॉल पर घर बैठे उपलब्ध

रायपुर 07 मई 2022/  मुख्यमंत्री मितान  योजना  के  ज़रिए  रायपुर नगर निगम  क्षेत्र के निवासी अपने ज़रूरी प्रमाणपत्र घर बैठे आसानी से प्राप्त कर रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा  1 मई से शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना का  लाभ प्राप्त करने संतोषी नगर रायपुर निवासी नरेश साहू ने  अपने नवजात सुपुत्र उर्जित  के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन टोल  फ़्री नंबर पर किया था ।आवेदन के महज़ 12 घंटे के भीतर ही मितान बने रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार और नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभात मलिक  आवेदक के घर जाकर 2 मई को जन्म लिए शिशु का न केवल  जन्म प्रमाणपत्र बल्कि साथ ही साथ निवास और जाति प्रमाणपत्र भी साथ ही साथ सौंपा। आवेदक श्री साहू ने  इन सभी महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों को घर बैठे सरलता से उपलब्ध कराने पर प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया ।





और भी पढ़े : कवर्धा में 24 फरवरी को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन





और भी पढ़े : ग्राम गड़उमरिया में विधायक प्रकाश नायक ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री मितान योजना के ज़रिए 13 तरह के प्रमाणपत्र हेतु आवेदन टोल फ़्री नम्बर'4545 पर कॉल  कर किए जा सकते है। कॉल प्राप्त होने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर तक पहुँचते है और ज़रूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर पहुँचाकर देता है । इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र पचास रुपए निर्धारित है जो नक़द या ऑन लाइन जमा की जा सकती है ।कोई भी आवेदक अब जाति आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र  या इनमें सुधार , भूमि सूचना प्रमाणपत्र या  नान डिजीटाइस  नक़ल के लिए इस टोल फ़्री नम्बर पर आवेदन कर घर बैठेप्रमाणपत्र  प्राप्त कर सकते हैं ।इससे न केवल आवेदक के समय , श्रम व ईंधन व पैसे की बचत होती है|





और भी पढ़े : हनुमान जयंती

क्रमांक/05-09/नागेश





और भी पढ़े : स्कूलों में ही होंगी परीक्षाएं

 





और भी पढ़े : पीपीटी प्रवेश परीक्षा 29 मई को

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link