• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
वार्ड 3 के लोगों को मिलेगी सड़क की सुविधा, 7.84 लाख डामरीकरण कार्य के लिए विधायक व महापौर ने किया भूमिपूजन:
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 10 मई 2022,  07:20 PM IST

शहर में विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी शासन स्तर पर नहीं होने दी जाएगी:-विधायक, शहर में विकास कार्यो को लेकर जनता की मांग के अनुरूप सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएगी:-महापौर

दुर्ग/  9 मई! शहर के ह्दय स्थल चंडी मंदिर चौक से लेकर नया तालाब,सारथी पारा सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य के लिए आज विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने  वार्ड क्रमांक 3 चंडी मंदिर रोड से नया तालाब  और सारथी पारा सड़क डामरीकरण निर्माण के लिए 7,84 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया । इस मौके पर विधायक ने उपस्थित निवासियों से कहा मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं आपकी जरुरत और सुविधाओं को देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, गया  जी पटेल,,पार्षद नरेंद्र बंजारे,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले, दीपक साहू,हमीद खोकर,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद मनीष बघेल,प्रकाश जोशी, बृजलाल पटेल, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,जगमोहन ढीमर,देव सिन्हा सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से पार्षद व वार्ड के निवासी विकास और निर्माण की बाट जोह रहे थे।क्षेत्र में सड़क डामरीकरण कार्य की अधिक आवश्यक है । जिसे देखते हुये विधायक एवं महापौर की पहल पर 7.84 लाख की लागत से चंडी मंदिर रोड से नया तालाब और सारथी पारा सड़क मरमत कार्य करवाया जाएगा। महापौर ने इस अवसर पर कहा क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा प्राप्त होगी।महापौर ने इस अवसर पर कहा क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा प्राप्त होगी। विकास कार्यो की शुरुआत लगातर जारी है। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्रीमती कन्या ढीमर,प्रकाश गीते,महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव,संदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तित थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी





और भी पढ़े : नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटिव कार्यक्रम





और भी पढ़े : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link