बीजापुर 11 मई 2022 - चिल्ड्रन इन इंडिया कार्यक्रम के तहत् जिले के सभी दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण किया जायेगा। उक्त सर्वेक्षण उपरांत दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरुप सहायक उपकरण प्रदाय करने सहित उनके पुनर्वास की दिशा में आवश्यक पहल किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सर्व सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक के दौरान निर्देशित किया है कि चिल्ड्रन इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 0 से 6 सप्ताह आयु वर्ग के दिव्यांग शिशुओं का चिन्हाकन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। वहीं 6 सप्ताह से 5 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया जायेगा और 5 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों तथा युवाओं का चिन्हाकन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण उपरांत चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा और दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय सहित जरुरत के अनुरुप सहायक उपकरण प्रदान किया जायेगा। वहीं दिव्यांग बच्चों के शिक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार स्थापना की दिशा में शासन की विभिन्न योजनाओं से सहायता देने प्रयास किया जायेगा। उक्त दिव्यांगजन सर्वेक्षण के पूर्व जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जावेगी। उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला के अंतर्गत 13 मई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक, मितानिन समन्वयक सहित बीपीएम, महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग के बीआरपी एवं संकुल समन्वयक और जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय में समाज कल्याण शाखा से जुड़े कर्मचारियों को सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री कटारा द्वारा चिल्ड्रन इन इंडिया कार्यक्रम के कारगर कार्यान्वयन की दिशा में समाज कल्याण विभाग को अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर समुचित पहल किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
और भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए संकेत
Add Comment