• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पेंशन प्रकरण शिविर हेतु तिथि निर्धारित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 मई 2022,  09:41 PM IST

17 मई को राजिम, 18 को गरियाबंद एवं देवभोग, 19 को मैनपुर तथा 20 मई को छुरा में शिविर स्थल- कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंशनर्स भी कर सकते हैं आवेदन

गरियाबंद 11 मई 2022/ कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिला कोषालय गरियाबंद द्वारा जिले के अनुविभाग मुख्यालय में विकासखण्ड स्तरीय पेंशन प्रकरण शिविर 17 मई से 20 मई 2022 तक आयोजित की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम में आयोजित पेंशन प्रकरण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अविनाश भोई तथा सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती जया गोस्वामी एवं सहायक ग्रेड-03 श्री योगेन्द्र कुमार साहू, मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार 18 मई 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद में आयोजित पेंशन प्रकरण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विश्वदीप (आईएएस) तथा सहायक कोषालय अधिकारी श्री लुमन सिंह साहू एवं सहायक ग्रेड-3 श्री योगेन्द्र कुमार साहू मौजूद रहेंगे। इसी तिथि को पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग में आयोजित पेंशन प्रकरण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री टी.आर. देवांगन तथा उप कोषालय अधिकारी श्री अनिल कुमार गोंड़ एवं सहायक ग्रेड-02 तरूण कुमार फरिकार मौजूद रहेंगे। 19 मई 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर में आयोजित पेंशन प्रकरण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सूरज कुमार साहू तथा सहायक कोषालय अधिकारी श्री लुमन सिंह साहू एवं सहायक ग्रेड-02 श्री राजेन्द्र देहारी मौजूद रहेंगे। 20 मई 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) छुरा में आयोजित पेंशन प्रकरण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री शीतल बंसल तथा सहायक कोषालय अधिकारी श्री लुमन सिंह साहू एवं सहायक ग्रेड-03 श्री योगेन्द्र कुमार साहू मौजूद रहेंगे। कलेक्टर के आदेशानुसार गरियाबंद जिला के समस्त आहरण संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ पेंशन प्रकरण प्रभारी को निर्धारित तिथि/समय एवं स्थान में कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने निर्देशित करेंगे। कोषालयीन अधिकारी/कर्मचारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में उपस्थित होकर संबंधित अनुविभाग स्तरीय कार्यालयों के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लंबित पंेशन प्रकरणों के आवेदन कार्यालय/संबंधित पेंशनरों से सीधे प्राप्त करेंगे। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदार्शन/निर्देश अनुसार आवेदन प्राप्त करेंगे। कोषालयीन अधिकारी/कर्मचारी लंबित पेंशन प्रकरणों के प्राप्त आवेदनों को एकजाई कर रिपोर्ट जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
क्रमांक'09/सोरी
 





और भी पढ़े : जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी KKR

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link