• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जिले के आदर्श ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 मई 2022,  11:43 PM IST

दन्तेवाड़ा,12 मई 2022। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में जिला प्रशासन के माध्यम से 37 आदर्श ग्राम पंचायतों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं नये-नये गतिविधियों से रूबरू करना है। ग्रीष्म काल में बच्चों को शिक्षा एवं नवाचार से जोड़कर रखने के लिए समर कैंप के माध्यम से गायन, वादन, नृत्य, अंग्रेजी कौशल, गणितीय कौशल, चित्रकारी, मिट्टी के खिलौने बनाना, मेहंदी जैसे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा समर कैंप के आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के आदर्श ग्राम पंचायतों में समर कैंप के सफल आयोजन हेतु जिला/विकासखंड/संकुल एवं शाला स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। नोडल अधिकारी द्वारा समर कैंप की सतत मॉनिटरिंग कर समर कैंप में बच्चों की आवश्यकता एवं नवाचार सिखाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया की समर कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है, सामान्यतः शहरी क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन होते है किंतु पहली बार कलेक्टर श्री सोनी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे है। जिला मिशन समन्वयक एस.एल. सोरी ने बताया कि इससे हमारे जिले के बच्चों में नवाचार सहित आगे बढ़ने की भावना उत्पन्न होगी ग्रामीण क्षेत्रो में काफी बेहतर ढंग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और बच्चे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।





और भी पढ़े : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में STF का छापा; डॉक्टर बोले- स्टाफ को डराया-धमकाया





और भी पढ़े : नोट करें ये आसान रेसिपी......





और भी पढ़े : 378.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

स.क्र./407





और भी पढ़े : कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने कोरबा जिले में सभी व्यवस्थाएं

 





और भी पढ़े : घर पर लजीज -100पनीर स्‍टफ्ड भटूरा-100 बनाने की आसान रेसिपी सीखें

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link