• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
छ. ग. बोर्ड के 10 वी के परिणाम घोषित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 मई 2021,  11:33 AM IST

माध्यमिक शिक्षा रायपुर द्वारा आज दिनांक 19.05.2021 को कक्षा 10 वीं की मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम सुबह 11 बजे जारी कर दिया है ,जैसाकि आप सभी को विदित है कोरोना महामारी के रोकथाम के मद्दे नजर छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन घोषित किया गया है ,जिसके कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा पहले स्थगित किया गया ,फिर रद्द किया गया | 





और भी पढ़े : कोविड उपचार हेतु अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित

इस बार ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नही होने के कारण असाइनमेंट को आधार बनाया गया है | माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल के अनुसार आज 11 बजे शिक्षामंत्री प्रेमसिंह टेकाम द्वारा परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा |





और भी पढ़े : खिलाड़ी प्रशिक्षक एवं निर्णायक खेल पुरस्कार के लिए आवेदन सात अगस्त तक

यदि छात्रों ने असाइनमेंट का काम पूरा नहीं किये हैं या आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नही किए हैं ,तो उन्हें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जायेंगे |यदि छात्र दिए गये अंकों से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उन्हें अपने अंकों में सुधार करने के लिए परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा |





और भी पढ़े : शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया

निम्न लिंक पर क्लिक करके परिणाम जाना जा सकता हैं।  





और भी पढ़े : बाद में दूसरी लड़की से विवाह किया

Chhattisgarh Board of Secondary Education - Result (cg.nic.in)





और भी पढ़े : इजराइल के नए प्रधानमंत्री बने नेफ्ताली बेनेट

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link