• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
दसवीं बोर्ड की टॉप टेन सूची में स्वामी आत्मानंद विद्यालय सहित बेमेतरा जिले के 5 बच्चे, जिले में खुशी का माहौल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 मई 2022,  11:07 PM IST

बेमेतरा 14 मई 2022- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज शनिवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें बेमेतरा जिले के 5 छात्रों ने प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। यह बेमेतरा जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा की छात्रा नुरीचा साहू ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन में 10वां स्थान प्राप्त किया। बेमेतरा जिले के कुल 5 छात्रों आलोक साहू, मुस्कान वर्मा, रूपेंद्र, भाविका साहू सहित नवरीचा साहू ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा के कुल 48 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 7 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया। ज्ञात हो स्वामी आत्मानंद विद्यालय शासकीय स्तर पर राज्य शासन का एक बहुउद्देशीय योजना के अंतर्गत संचालित विद्यालय है। जिसकी अध्यक्षता जिले के जिलाधीश कर रहे हैं। बेमेतरा जिले के जिलाधीश श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद विद्यालय पूरे जिले में एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होते हुए अपनी अलग पहचान बना रही है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में विद्यालय में छात्रों को अध्ययन की उच्च स्तरीय सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ताकि छात्र अपने भविष्य को संवार सकें। विद्यालय को अग्रणी बनाने में जिलाधीश का विशेष योगदान रहा है उन्होंने अपने सूक्ष्म निरीक्षण से विद्यालय की कमियों को दूर करते हुए आज इस स्तर पर ला दिया है कि जिले का हर एक पालक अपने बच्चे को विद्यालय में दाखिला दिलाने की कामना लिए हुए हैं। उच्च स्तरीय पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, बायो लैब, फिजिक्स लैब के साथ ही साथ बहु प्रशिक्षित शिक्षक स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा की पहचान है। छात्रा नुरिचा साहू को उसकी इस सफलता पर जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी, विद्यालय की प्राचार्य सहित सभी लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





और भी पढ़े : टॉपर्स ने शेयर किया एक्सपीरीयंस

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link