• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बारिश से पहले मुक्तिधाम नाले की सफाई शुरू
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 मई 2022,  11:52 PM IST

एक दिन में निकला 20 डम्फर कचरा, सफाई में लगेंगे और छह सात दिन, समता और चौबे कालोनी में भी निगम ने छेड़ा सफाई अभियान

रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा बारिश में जलभराव से रोकने के लिए अभी से अभियान अभी से छेड़ दिया गया है। आज रामनगर क्षेत्र में पोकलेन की मदद से बड़े नाले से करीब 20 डंपर कचरा बाहर निकाला गया। इस नाले की सफाई में अभी छह सात दिन और लगेंगे। 
महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर बारिश से पूर्व ही निगम अमला बड़े नालों और नालियों की सफाई में जुट गया है। इसकी जिम्मेदारी उपायुक्त स्वास्थ्य एके हलधार और स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे को दी गई है। निगम के जोन क्रमांक 7 के स्वास्थ्य अधिकारी बरोन बंजारे ने बताया कि ब्राह्मण पारा, कंकाली पारा, आमापारा तथा बूढ़ातालाब के पीछे के क्षेत्र की नाले नालियों का पानी रामनगर मुक्तिधाम वाले बड़ी नाली में जाकर गिरती हैं। इस वजह से हर बरसात से पहले इस नाले की व्यापक स्तर पर की जाती है। आज इसकी शुरुआत रामनगर कोटा क्षेत्र के विधायक कार्यालय से की गई। बड़ा नाला होने की वजह से इसमें सप्ताह भर का समय लगेगा। इसी तरह समता और चौबे कालोनी में भी विशेष सफाई अभियान छेड़ दिया गया। जहां मशीन से सफाई हो जाती है वहां मशीन से सफाई की जा रही है। वहीं 11 एकड़ और रेलवे कॉलोनी में मशीन से सफाई सम्भव नहीं है, वहां मैनुअल पद्धति से सफाई कार्य शुरू कर दिया है।





और भी पढ़े : काला नमक खाने केकमाल के फायदे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link