• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते आपसी रंजिश से युवक की हत्या कर फरार आरोपियों को चिखली पुलिस द्वारा किया गया चंद घण्टो में गिरफतार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 15 मई 2022,  03:05 PM IST

             प्रकरण सदर में प्रार्थी केशवराम यादव निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.05.2022 को रात्रि करीबन 11ः00 बजे मेरे घर के बगल से किसी के दौडाने भागने का आवाज सुनकर मैं घर से बाहर निकला तो देखा दो लोग भागते निकल रहे थे फिर मैं तालाब क पचरी के पास खडे होकर देखा तो पडोस का विनय मेश्राम उर्फ दादा पचरी के किनारे लहूलुहान हालात में पडा हुआ था विनय मेश्राम के शरीर में चोट लगकर खून निकल रहा था, जिसकी मृत्यु हो गयी थी कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्र0 412/2022  धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
             मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया जिसमें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव राय व निरीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आरोपी पता तलाश हेतु टीम चौकी प्रभारी चिखली श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में गठित कर आरोपीगण का लगातार पतासाजी कर प्रकरण के आरोपी गौरव हथेल एवं उसके साथी दीपक ठाकूर जो घटना घटित कर भागने के फिराक में जिन्हे स्टेशनपारा 16 खोली मैदान से घेराबंदी कर पकडकर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर विनय मेश्राम की हत्या करना एवं घटना के प्रयुक्त चाकु को शिव मंदिर के पास झाडी मे छिपाकर रखना बताये, जिसे आरोपी गौरव हथेल से जप्त किया गया। आरोपीगण गौरव हथेल एवं दीपक ठाकूर द्वारा धारा सदर 302,34, भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण को दिनांक 14.05.2022 को संबंधित माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।





और भी पढ़े : साल भर पहले पत्थर से पीट-पीट कर युवक को मार डाला था

           उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली श्री शक्ति सिंह, सउनि राजेश्वर सिंह, सउनि हिम्मत सिंह यादव, सउनि नंदकुमार फरदिया, प्र0आर0 565 लखनलाल कुमरे आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 1253 नेमकरण जंघेल, का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।





और भी पढ़े : 2 हिरासत में

आरोपी :-  01. गौरव उर्फ हिमांशु हथेल पिता प्रहलाद हथेल उम्र 23 साल निवासी 16 खोली स्टेशनपारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0,
02. दीपक ठाकूर उर्फ दीपु पिता स्व0 श्री पवन किशोर ठाकूर उम्र 21 साल निवासी स्टेशनपारा वार्ड न0 13, बुढीमाई मंदिर के पास पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव
जप्ती :- एक नग चाकू





और भी पढ़े : पर मास्टरमाइंड पकड़ से दूर; छुट्‌टी पर घर आया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link