नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आईपीएल 2022 के प्वाॅइंट टेबल में टॉप पर रहना तय हो गया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हराया. इससे तय हो गया है कि अब कोई भी टीम 20 अंक तक नहीं पहुंच सकेगी. गुजरात ने अब तक खेले 13 में से 10 मुकाबले जीते हैं और उसके 20 अंक हैं. राजस्थान और लखनऊ के 13'3 मैच के बाद 16'6 अंक हैं. मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी.
आईपीएल 2022 की बात की जाए, तो सीएसके और मुंबई इंडियंस दोनों ही बाहर हो चुके हैं. 3 टीमों के 16 या उससे अधिक हैं. आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है. यह मैच हारने वाली टीम 16 अंक तक नहीं पहुंच सकेगी. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी अधिकतम 14'4 अंक तक ही पहुंच सकेंगे. ऐसे में अगर आरसीबी की टीम अपने अंतिम मुकाबले में 19 मई को गुजरात टाइटंस को हरा देती है, तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे. यानी अन्य 5 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी.
दिल्ली या पंजाब से है सभी को खतरा
दिल्ली और पंजाब के 2-2 मैच बचे हैं. यदि कोई टीम दोनों मैच जीत जाती है, तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे. ऐसे में राजस्थान, लखनऊ और आरसीबी को इनमें टक्कर मिलेगी. पंजाब को अंतिम मैच हैदराबाद से जबकि दिल्ली को अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेलना है. वहीं आरसीबी की टीम अगर अंतिम मैच हार जाती है, तो वह 16 अंक तक नहीं पहुंच सकेगी. इस स्थिति में राजस्थान और लखनऊ की टीम अपना अंतिम मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी. यानी आरसीबी का ही मैच सबसे अहम रहने वाला है.
आरसीबी हारी तो खेल खत्म
अगर आरसीबी की टीम अपना अंतिम मैच हार जाती है तो 14 अंक वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकेगी. इसके लिए रनरेट बेहद अहम रहेगा. आरसीबी का नेट रनरेट अभी माइनस में है. हारने पर और नीचे आएगा. यानी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी. केकेआर को अंतिम मैच में लखनऊ से भिड़ना है. दूसरी ओर राजस्थान और लखनऊ दाेनों अंतिम मैच जीतकर टॉप-2 में रहना चाहेंगे. ऐसे में उन्हें फाइनल में पहुंचने का 2 मौका मिलेगा.
लीग राउंड के सिर्फ 7 मैच बचे हैं. 10 टीमों के होने के कारण इस बार कुल 70 लीग के मैच होने हैं. लीग का अंतिम मैच 22 मई को खेला जाएगा. नॉकआउट राउंड के मुकाबले 24 मैच से शुरू हाेंगे. फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार उम्मीद है कि टी20 लीग में नया चैंपियन देखने को मिलेगा. 2016 में अंतिम बाद कोई टीम चैंपियन बनी थी. तब सनराइजर्स हैदराबाद ने टाइटल पर कब्जा किया था. टी20 लीग के एक सीजन में पहली बार मुंबई और सीएसके दोनों ने 9-9 मुकाबले गंवाए हैं.
Chief Editor
News Valley 24
Unit of Pitambara Media House Proprietor : Bhola Shankar Mahobia Aashirwad Palace, Balod Road Haldi, Rajnandgaon, Chhattisgarh, India, 491441
+91-9303050009
tonewsvalley24@gmail.com
Copyright © News Valley24 ©2022 All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment