• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
Indian Oil के निवेशकों को मिलेंगे बोनस शेयर, डिविंडेड देने का भी सरकारी तेल कंपनी ने किया ऐलान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 मई 2022,  11:35 PM IST

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी. इसके अलावा शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डिविडेंड भी दिए जाएंगे. इंडियन ऑयल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है.





और भी पढ़े : नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 05 सितम्बर तक आमंत्रित

1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का मतलब यह हुआ कि निवेशकों को प्रत्येक दो मौजूदा शेयरों के लिए एक नया शेयर दिया जाएगा. मंगलवार को इंडियन ऑयल (Indian Oil) का शेयर 1.80 फीसदी उछल कर 124.30 रुपये पर बंद हुआ.





और भी पढ़े : चोरी की संपत्ति वापस मिलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल

इतना मिलेगा डिविडेंड
बोनस शेयर जारी करने की बोर्ड की इस सिफारिश के लिए पोस्टल बैलेट के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी. कंपनी बोर्ड ने बोनस शेयर देने के लिए 1 जुलाई, 2022 की रिकॉर्ड डेट निश्चित की है. इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए 36 फीसदी यानी 3.60 रुपये डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है.





और भी पढ़े : तालाबों में देखी सफाई व्यवस्था

मुनाफे में आई कमी
मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में इंडियन ऑयल का शुद्ध मुनाफा 31.4 फीसदी घटकर 6,022 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में इस सरकारी तेल कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8,781 करोड़ रुपये रहा था. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25.6 फीसदी बढ़कर 2.06 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा था.





और भी पढ़े : महापौर व आयुक्त पहुंचे मोती तालाब

 





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link