• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्वीडन ने नाटो में शामिल होने के अनुरोध पर हस्ताक्षर किये, फिनलैंड की संसद ने भी अनुमोदन किया
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 मई 2022,  11:37 PM IST

स्टाकहोम, 17 मई (एपी) फिनलैंड की संसद ने इस देश की सरकार के नाटो में शामिल होने के प्रस्ताव को जबरदस्त समर्थन दिया है। मंगलवार को 200 सदस्यीय सदन में 8 के मुकाबले 188 सदस्यों ने पश्चिमी देशों के 30 सदस्यीय सैन्य संगठन की सदस्यता के लिए मतदान किया। इस मतदान को औपचारिकता माना जा रहा है क्योंकि फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्तो और प्रधानमंत्री साना मरीन रविवार को ही इस बाबत अपना इरादा जता चुके थे। फिनलैंड अब औपचारिक आवेदन पर हस्ताक्षर कर आने वाले कुछ दिन में स्वीडन के साथ इसे नाटो मुख्यालय में जमा कर सकता

 





और भी पढ़े : 32 हजार टीचर्स की भर्ती शुरू

स्टाकहोम, 17 मई (एपी) फिनलैंड की संसद ने इस देश की सरकार के नाटो में शामिल होने के प्रस्ताव को जबरदस्त समर्थन दिया है। मंगलवार को 200 सदस्यीय सदन में 8 के मुकाबले 188 सदस्यों ने पश्चिमी देशों के 30 सदस्यीय सैन्य संगठन की सदस्यता के लिए मतदान किया।





और भी पढ़े : प्रशासन की कार्रवाई

इस मतदान को औपचारिकता माना जा रहा है क्योंकि फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्तो और प्रधानमंत्री साना मरीन रविवार को ही इस बाबत अपना इरादा जता चुके थे।फिनलैंड अब औपचारिक आवेदन पर हस्ताक्षर कर आने वाले कुछ दिन में स्वीडन के साथ इसे नाटो मुख्यालय में जमा कर सकता है। स्वीडन की सरकार ने भी सोमवार को नाटो में शामिल होने के विचार की घोषणा की थी।





और भी पढ़े : RBI ने निकासी समेत इन 17 बैंकों पर लगाए थे कई प्रतिबंध

नाटो के अधिकतर सदस्य देश जल्द से जल्द दोनों देशों का स्वागत करने को उत्सुक हैं, वहीं तुर्की ने यह कहकर मामले को उलझा दिया है कि वह निर्वासित कुर्दिश उग्रवादियों के खिलाफ उनकी कथित उदासीनता को देखते हुए उनकी सदस्यता का समर्थन नहीं कर सकता।





और भी पढ़े : अब लोगों के पैसों का भुगतान करेगा DICGC

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल किए जाने के आग्रह पर आपत्ति जताते हुए दोनों देशों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कुर्दिश उग्रवादियों और अन्य उन समूहों पर ‘स्पष्ट’ रूख नहीं अपनाया जिन्हें तुर्की आतंकवादी मानता है।





और भी पढ़े : 19 जून 2022 को होगी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link