• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
व्यापार
Bharti Airtel ने पेश किया जबरदस्त रिजल्ट, चौथी तिमाही में 164% बढ़ा प्रॉफिट
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 मई 2022,  04:49 PM IST

Bharti Airtel Q4 Results: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी Bharti Airtel ने मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे (Bharti Airtel Q4 Results) जारी किए. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 164.6 फीसदी के उछाल की सूचना दी है. कंपनी को मार्च तिमाही में कुल 2007.8 करोड़ रुपये का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ.

Bharti Airtel Q4 Results: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी Bharti Airtel ने मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे (Bharti Airtel Q4 Results) जारी किए. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 164.6 फीसदी के उछाल की सूचना दी है. कंपनी को मार्च तिमाही में कुल 2007.8 करोड़ रुपये का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ. कंपनी को पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कुल 759.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
ETNow Poll में एनालिस्ट्स ने अनुमान जाहिर किया था कि कंपनी को 1,587 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हो सकता है. लेकिन रिजल्ट इससे काफी अधइक रहा.





और भी पढ़े : शासकीय कार्यालयों में लेखन सामग्री क्रय करने निविदा 5 मई तक आमंत्रित

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
Airtel के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए पांच रुपये के फेस वैल्यू वाले फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के लिए प्रति शेयर तीन रुपये और पांच रुपये के फेस वैल्यू वाले आंशिक रूप से पेड-अप इक्विटी शेयर के लिए 0.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

प्रति यूजर रेवेन्यू बढ़ा
कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही में कंपनी का मोबाइल एआरपीयू (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़कर 178 रुपये पर पहुंच गया. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का ARPU 145 रुपये पर था.





और भी पढ़े : राजनांदगांव: जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के समीप धरना-प्रदर्शन..

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link