• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 मई 2022,  11:41 PM IST

     जांजगीर-चांपा 18 मई 2022/ समग्र शिक्षा अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा जिले में संचालित सात कस्तूरबा  गांधी  बालिका आवासीय विद्यालय हरदी, पहरिया, ससहा, बरगांव, चिस्दा, बिर्रा एवं नगरदा में 16 मई से 31 मई 2022 तक कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन मंगाए जा रहे हैं। प्रवेश की प्रक्रिया 10 जून 2022 तक पूर्ण किया जाना है। विद्यालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग की बालिकाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा देने के लिए किया गया है। इन विद्यालयों में शाला त्यागी, अप्रवेशी बच्चे, अधिक उम्र की छात्राएं जो शिक्षा पूरी नहीं कर पाये हैं, जिनके पालक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हों, जिनका नाम बी.पी.एल. सर्वे सूची में अंकित हो, जिनके एकल पालक हो, अनाथ हों, ऐसे बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इन विद्यालयों में निःशुल्क आवास, भोजन, पुस्तकें, कापी पेन, शाला गणवेश (ड्रेस) व खेलकूद सामग्री प्रदान किया जाता है। साथ ही ग्रीष्म अवकाश में कौशल विकास निःशुल्क कोचिंग, कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है। इन विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए पालकगण कार्यालयीन समय में विद्यालय में संपर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
 





और भी पढ़े : Tilak Varma: T20 में तिलक वर्मा का भौकाल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link