• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोरबा
अवैध उत्खनन-परिवहन पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, खनिज कोयला के चार ट्रक और दो पिकअप वाहन जप्त
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 मई 2022,  11:26 PM IST

कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देशन में खनिज के अवैध खनन-परिवहन पर लगातार हो रही कार्रवाई

कोरबा 19 मई 2022/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन मंे जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्क होकर लगातार निगरानी की जा रही हैं। अवैध उत्खनन-परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अमला द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कोयला के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर चार ट्रक और दो पिकअप वाहन को जप्त करने की कार्रवाई की गई। खनिज अमला द्वारा 18 मई की रात्रि गेवरा, कुसमुण्डा, चैनपुर, मलगांव, मानिकपुर तथा करतला क्षेत्रो का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कुल छः वाहनों में कोयला खनिज का अवैध परिवहन करते पाया गया। कोयला के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन वाहनो को जप्त किया गया है।





और भी पढ़े : कमला कॉलेज चौक पर 4 घंटे चक्काजाम एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद हटे





और भी पढ़े : जिला अस्पताल में





और भी पढ़े : कोरोना पर डबल अटैक:

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कडी निगरानी रखते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उपसंचालक खनिज प्रशासन श्री एस.एस. नाग ने बताया कि प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं अन्य माध्यम से खनिजों के अवैध उत्खनन की प्राप्त शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त होने पर खनिज अमला द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 18 मई को कोयला के अवैध परिवहन में संलग्न छः वाहनो को जप्त किया गया है।
क्रमांक 123/रात्रे





और भी पढ़े : GPM में फिर हाथियों ने ली एक जान

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link