• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
UPSC NDA, CDS Application 2022: एनडीए की 400 और सीडीएस की 339 वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 मई 2022,  10:16 PM IST

UPSC NDA CDS Application 2022 यूपीएससी द्वारा 400 रिक्तियों के लिए एनडीए (2) परीक्षा का और 339 रिक्तियों के लिए सीडीएस (2) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसकी आखिरी तारीख 7 जून 2022 है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC NDA, CDS Application 2022: यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2022 और सीडीएस 2 परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज, 18 मई 2022 को जारी एनडीए (2) परीक्षा 2022 अधिसूचना के अनुसार, थल सेना की 208, नौसेना की 42, वायु सेना की 120 और नौसेना अकादमी की 30 रिक्तियों समेत कुल 300 रिक्तियों के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इनमें से विभिन्न विंग और अकादमी की कुल 19 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के आरक्षित हैं। इसी प्रकार, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2022 अधिसूचना के अनुसार, आइएमए की 100, एनए की 22, एएफए की 32, ओटीए (मेल) चेन्नई की 169 और ओटीए (फीमेल) चेन्नई की 16 रिक्तियों समेत कुल 339 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।





और भी पढ़े : संत कालीचरण पर कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : डॉक्टर फंसा ढोंगियों के जाल में

यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के वर्ष 2022 के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 18 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।





और भी पढ़े : स्टूडेंट्स ध्यान दें.. ऑनलाइन होंगी CSVTU की परीक्षाएं

UPSC NDA (2) परीक्षा 2022 के लिए योग्यता





और भी पढ़े : जारी हुआ नोटिफिकेशन

आर्मी विंग के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्त्तीर्ण होना चाहिए और नेवी व एयर फोर्स विंग के लिए 10+2 मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ पास होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।





और भी पढ़े : नवपदस्थ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण किया

UPSC CDS (2) परीक्षा 2022 के लिए योग्यता





और भी पढ़े : न.पा. अधिकारियों की बैठक आज

सैन्य अकादमी व ओटीए चेन्नई के लिए स्नातक डिग्री। वायु सेना अकादमी के लिए 10+2 में फिजिक्स और मैथ के साथ स्नातक या इंजीनियरी डिग्री। नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरी में डिग्री होनी चाहिए। आइएमए के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1999 के पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अन्य के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।





और भी पढ़े : मनाली

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link