• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरगुजा
पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया तीन करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण व 9 नवीन ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 मई 2022,  12:58 AM IST

उदयपुर के कई ग्रामां का भ्रमण कर दी विकास कार्यो की सौगात लोगां की समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

अम्बिकापुर 22 मई 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर विकासखंड के कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामवासियों को निर्माण कार्य व विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने ग्रान कुदरबसवार में रेन्ड नदी पर मतरिंगा से मरैया रोड के लिए तीन करोड़ 97 लाख 30 हजार रुपये की लागत से निर्मित 105 मीटर लंबे वृहद पुल का लोकार्पण किया साथ ही 9 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 64 लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन निर्माण तथा विधायक आदर्श ग्राम भकुरम  में 46 लाख 40 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत सालका, मानपुर खोंधला, करौंदी, डांडग़ांव, परसा, सायर, घाटबर्रा एवं पेंडरखी में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 18 लाख 30 हजार रुपये की लगत से बनेगे नवीन पंचायत भवन। श्री सिंहदेव ने ग्राम ललाती में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओ को साइकिल वितरण किया।





और भी पढ़े : कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ





और भी पढ़े : लायंस क्लब पिनाकल की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम में



पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम मुड़गांव, कुदरबसवार,ललाति एवं देवटिकरा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामवासियों पेयजल, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन, शिक्षा व रोज़गार के संबंध में पूछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर वनाधिकार पत्र दावों का पुनः परीक्षण कराकर नियमानुसार वनाधिकार पत्र देने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों को छड़ी और चश्मा का वितरण किया गया।





और भी पढ़े : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके



शिविर में कराई बीपी व शुगर जांच-  श्री सिंहदेव ने ग्राम मुड़ गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए  शिविर में स्वयं ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करवाई। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी बीपी और शुगर जांच करवाने कहा। उन्होंने कहा की इस स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र के बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। समय-समय पर इस तरह की स्वास्थ्य शिविर गांवों में लगते रहना चाहिए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह उपाध्यक्ष श्री नीरज मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य श्री राजनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री सिद्वार्थ सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 740/2022       





और भी पढ़े : रायपुर में मैरिज हॉल की क्षमता से 50% मेहमानों को शादी में आने की छूट

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link