• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
धर्म
जैन मंदिर को हटाकर हिंदू मंदिर बनवाने पर अड़े ABVP कार्यकर्ता, विवाद हुआ तो माफी मांगी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 मई 2022,  03:49 PM IST

बागपत के बड़ौत में 106 साल पुराने दिगंबर जैन कॉलेज में मंगलवार हुए बवाल का वीडियो गुरुवार को जमकर वायरल हुआ. इसमें ABVP कार्यकर्ता कॉलेज में लगी मां श्रुति देवी की प्रतिमा को हटाने और उसकी जगह देवी सरस्वती की प्रतिमा लगाने की मांग करते दिख रहे हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इसे शेयर किया. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.





और भी पढ़े : मौसम खुला

नारेबाजी के साथ मंदिर हटाने की मांग हुई





और भी पढ़े : उत्तर से आने लगी ठंडी हवा

बड़ौत के दिगंबर जैन महाविद्यालय में कॉलेज मैनेजमेंट ने 2016 में श्रुति देवी की प्रतिमा लगावाई थी. मंगलवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने उसे हटवाने की मांग करते हुए हंगामा किया. मामला इतना बढ़ा कि ABVP कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी कर दी. उन्होंने अल्टिमेटम देते हुए कहा कि मैनेजमेंट कमेटी 7 दिन के अंदर प्रतिमा को वहां से हटा ले.





और भी पढ़े : पारा गिरा

इस प्रदर्शन का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर खासा वायरल होने लगा. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. शाम होते-होते ABVP को अपनी गलती का अहसास हुआ. उसने अपने कार्यकर्ताओं को ऐसे किसी भी तरह के प्रदर्शन से अलग रहने को कहा, साथ ही ट्विटर पर इस हरकत के लिए माफी भी मांगी.





और भी पढ़े : दुर्ग में निगरानी बदमाश की दबंगई

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link