• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरकारी नौकरी: ट्रेनी के 280 पदों के लिए मांगे आवेदन NTPC ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 जून 2021,  04:59 PM IST

10 जून तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

आयु सीमा





और भी पढ़े : कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने व किसानों के कल्याण में भा.कृ.अनु.प. की भूमिका महत्त्वपूर्ण-श्री तोमर

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।





और भी पढ़े : इजराइल ने किया फिलिस्तीन पर एयरस्ट्राइक

योग्यता





और भी पढ़े : दुलदुला के कोरना गौठान में समूह की महिलाओं को वेस्ट डीकंपोजर बनाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए गेट परीक्षा क्वालीफाई कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।





और भी पढ़े : आयुर्वेद कॉलेज में 80% दवाइयां खत्म

सिलेक्शन प्रोसेस





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री 21 मई को गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालकों

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को गेट स्कोर 2021 के आधार पर ग्रुप डिस्कन और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।





और भी पढ़े : गौठान समितियों और महिला समूहों को जारी करेंगे 13 करोड़ 31 लाख रूपए 

जरूरी तारीखें-





और भी पढ़े : CM बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं
  • आवेदन शुरू की तारीख – 21 मई
  • आवेदन की आखिरी तारीख– 10 जून

कैसे करें आवेदन





और भी पढ़े : पुलिस कार्रवाई होगी

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 21 मई से 10 जून तक www.ntpccareer.net पर अपने एडमिट कार्ड पर दिए गेट 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link