• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पीपीटी प्रवेश परीक्षा 29 मई को
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 मई 2022,  11:02 PM IST

कोरबा शहर में तीन परीक्षा केंद्रों में 737 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कोरबा 24 मई 2022/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीपीटी प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 29 मई 2022 को किया जाएगा। पीपीटी प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में कुल तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 737 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 06 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए दो कर्मचारियों श्री प्रकाश कंवर मो.नं. 770557341 एवं श्री समयलाल पटेल मो.नं. 9827904952 की ड्युटी भी लगा दी गई है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल में तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल में क्षेत्रिय पर्यावरण अधिकारी श्री अंकुर सिंह, व्याख्याता श्री मानसिंह राठिया एवं उप अभियंता श्रीमती सुनिता श्रीवास शामिल किये गये हैं। उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये तीन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।
क्रमांक 145/रात्रे/
 





और भी पढ़े : लापरवाही की हद

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link