• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
निजात अभियान के तहत म.प्र. निर्मित शराब अवैध रूप से विक्रय करते 02 आरोपी गिरफ्तार ।
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 मई 2022,  01:43 PM IST

आरोपियो से 11 पेटी गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेश अंग्रेजी शराब जप्त। * जप्त शराब की कीमत 64000/- रूपये (चौसठ हजार रूपये)*

आरोपीगण-
1- राजा भाटिया पिता सरदार मनजीत सिंह भाटिया उम्र 33 साल निवासी बुधवारीपारा डोगरगढ़
2 - भुपेन्द्रर सिंह पिता स्व हरजीत सिंह उम्र 39 साल निवासी बुधवारीपार डोगरगढ़





और भी पढ़े : सक्ती व कमरीद के चिंहाकित क्षेत्र माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित

जिले के पुलिस कप्तान श्री संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल एवं डीएसपी श्री नासिर बाठी के दिशा निर्देश पर अवैध शराब पर अकुंश लाने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत, दिनांक 26.05.22 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल को मुखबीर से सूचना मिली की बसेरा होटल के संचालक राजा भाटिया पिता सरदार मनजीत सिंह भाटिया के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्रय कर रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु तत्कालीन प्रभारी अधिकारी सउनि धन्ना लाल सिन्हा के द्वारा हमराह स्टाप  एवं डीएसपी नासिर बाठी एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियो को शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया एंव आरोपियो की घर की तालाशी लेने पर उसके घर में छुपा कर रखे कुल 11 पेटी गोवा
स्प्रीट ऑफ स्मुथनेश अंग्रेजी शराब कीमती 64000/रू को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 407/22 एंव 408/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सउनि० धन्ना लाल सिन्हा, सउनि रामकृष्ण अनंत, प्र0आर0 501
अजीत टोप्पो, आर. 965 वीरबहादुर, आर.1420 परस ध्रुव आर. 1480 मनोज हरमुख, आर.985 चन्द्र प्रताप सिंह, आर. 851 अर्जुन अजगल्ले की भूमिका सराहनीय रहा।
सूचनार्थ समस्त प्रेसवार्ता





और भी पढ़े : खुशनुमा माहौल में जिले के 3000 आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया गया वजन त्यौहार

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link