• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
GDS Recruitment 2022:डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,उम्र 40 वर्ष तक,योग्यता मात्र 10वीं पास
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 मई 2022,  01:57 PM IST

GDS Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की चाहत में तैयारी कर रहे युवाओं के  लिए सुनहरा अवसर है। दसअसल भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का एक अच्छा मौका आया है। भारतीय डाक विभाग ने  38000 जीडीएस भर्तियां निकाली हैं।इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आखिरी तारीख 5 जून 2022 है।





और भी पढ़े : इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान





और भी पढ़े : ये करें आवेदन

maa Sharda temple maihar :जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है





और भी पढ़े : कहा- UP की सरकार किसानों को कुचलती है

38 हजार पद





और भी पढ़े : सुकन्या समृद्धि के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का आंगनबाड़ी में खुल रहा है खाता

पोस्ट : ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
रिक्त पदों की संख्या : 38926
शैक्षणिक योग्यता : 10 वीं पास





और भी पढ़े : शासकीय कार्यालयों में लेखन सामग्री क्रय करने निविदा 5 मई तक आमंत्रित

योग्यता
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 40 साल तक की उम्र के दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।





और भी पढ़े : शिवनाथ नदी में मिला 8 से 10 माह की नवजात शिशु का शव

सैलरी
डाक विभाग द्वारा मेरिट के आधार पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने 10,000 से 12,000 रुपए हर महीने दी जाएगी।





और भी पढ़े : राइस मिल संचालक से डेढ़ लाख की लूट

आवेदन शुल्क
डाक विभाग की भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।





और भी पढ़े : निशुल्क डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित

online coaching vs offline coaching:ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..





और भी पढ़े : केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने राजमोहिनी देवी के गांव गोविंदपुर में मनाया हर घर तिरंगा अभियान

MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज





और भी पढ़े : सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरफ्तार

जीडीएस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता





और भी पढ़े : गोंडवाना समाज के सदस्यों ने महापौर से की मुलाकात

1) उम्मीदवार के पास भारत सरकार/राज्य सरकार/ केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होने का पसर्टिफिकेट होना चाहिए।





और भी पढ़े : दिया धन्यवाद

2) उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, क्षेत्र चयन के समय आपको यहां ध्यान देना होगा





और भी पढ़े : खरधवा नरवा विकास से 0.15 लाख घन.मी. जल भण्डार में होगी वृद्धि

3) साइकिल चलानी आती हो।





और भी पढ़े : गेल इंडिया में बंपर भर्तियां.....

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : वाश कार्यक्रम अंतर्गत 26 स्कूलों के प्रधान पाठकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

-जो उम्मीदवार भर्ती के लिए इच्छुक है उसे ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।





और भी पढ़े : छलके खुशी के आंसू

-होम पेज खुलते ही आपको ‘India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022’ पर क्लिक करना होगा।





और भी पढ़े : ग्रीष्मकालीन खेल-प्रशिक्षण शिविर स्थगित

-जिसके बाद आपको Online Gramin Dak Sevak Engagement पर जाना और फिर Validate your details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।





और भी पढ़े : कोरोना से जंग जारी

-इस प्रक्रिया के बाद आप मांगे गई डिटेल भर के खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसकी मदद से आप फॉर्म भर सकते हैं।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म संगी जनम जनम के का गाना व पोस्टर 29 को होगा जारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link