• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोंडागांव
मुख्यमंत्री ने किया बड़ेडोंगर उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 मई 2022,  01:01 PM IST

लोक सेवा केन्द्र में हितग्राहियो से की मुलाकात ,  अपने हाथों से दिया आधार कार्ड , हेल्थ कार्ड , निवास प्रमाण पत्र


कोंडागांव । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल उप तहसील कार्यालय बड़ेडोंगर का किया निरीक्षण । दर्ज प्रकरणों की ली जानकारी और प्रकरणों को समय सीमा के भीतर सभी का निराकरण करने के  निर्देश दिए ।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

लोकसेवा केन्द्र का निरीक्षण





और भी पढ़े : Sikkim Tourist Places: बेहद खूबसूरत है सिक्किम के ये पर्यटन स्थल

मुख्यमंत्री उपतहसील कार्यालय बड़ेडोंगर में स्थित लोक सेवा एवं आधार पंजीयन आधार पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया । लोक सेवा केन्द्र  में आये हितग्रहियों से मुलाकात कर उनसे पूछा कोई समस्या तो नही होती । मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से ई-श्रम कार्ड , हेल्थ कार्ड , आधार कार्ड दे कर शुभकामनाये दी ।





और भी पढ़े : बजट में करें दोस्तों या परिवार संग सैर

उप तहसील बड़ेडोंगर घोषणा 27 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बड़ेराजपुर विकासखण्ड के कोंगेरा में आयोजित आम सभा में की गई थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 1 माह के भीतर ही 23 फरवरी 2021 को उपतहसील कार्यालय शुरू हुआ । बड़ेडोंगर के उपतहसील बनने से स्थानीय निवासियो की सीमांकन , नामांतरण ,बटवारा आदि के कार्य सरल हुए है । जिससे स्थानीय निवासियों में हर्ष व्याप्त है।





और भी पढ़े : केम्प कार्यालय सीईओ जिला पंचायत जीर्णोद्धार कार्य के लिए 3 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link