• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जनसमस्या समधान शिविर में हितग्राहियो को राशन कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र का किया गया वितरण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 31 मई 2022,  11:01 PM IST

राशन कार्ड एवं पेंशन से संबंधित आवेदनों का किया जा रहा है त्वरित निराकरण

दुर्ग/ 31 मई!नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आम जनता की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए लगातार जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 42,43 एवं 44 में उक्त शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला साईं मंदिर के सामने किया गया जहां कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 70 विभिन्न-विभिन्न मांगों के प्राप्त हुए वही 4 जन समस्या से जुड़े हुए आवेदन प्राप्त किए गए हैं,जिसको संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया कि उनका निराकरण तत्काल किया जा सके गौरतलब है कि दुर्ग नगर निगम द्वारा आम जनमानस के लिए लगातार जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को इधर-उधर  ना भटकना पड़े शिविर के माध्यम से लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके नगर निगम द्वारा विभिन्न जगहों पर लंबे समय से शिविर का आयोजन किया जाता रहा है आज के शिविर में दुर्ग निगम कमिश्नर हरेश मंडावी स्वयं उपस्थित रहकर शिविर का निरीक्षण किया एवं प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अपने समक्ष बने हुए राशन कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र का वितरण वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में किया गया।आज जन समस्या निवारण शिविर में अधिकतर आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्राप्त हुए एवं पट्टे,राशन कार्ड बनवाने हेतु प्राप्त आवेदनों को सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किया गया इस शिविर में एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद दीपक साहू, पार्षद श्रीमती मनी गीते एवं पार्षद प्रकाश जोशी उपस्थित रहे उन्होंने अपने-अपने वार्डों के हितग्राहियों के आवेदन पत्रों के समुचित निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से मिलकर उनके निराकरण का प्रयास कर संबंधित लोगों को जानकारी दी गई।कल दिनांक 1 जून दिन बुधवार को जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 45 एवं 46 का स्वामी विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर में किया गया है।अतः संबंधित वार्ड के नागरिको से अपील की जाती है कि वे अपनी समस्यों के निराकरण के लिए शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी





और भी पढ़े : शक्तिनगर में युवक आया हाईटेंशन की चपेट में





और भी पढ़े : मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत - कलेक्टर





और भी पढ़े : बारिश से पहले मुक्तिधाम नाले की सफाई शुरू





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link