• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा किया गया पौधरोपण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 जून 2022,  10:26 PM IST

- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम बरगा में  किया पौधरोपण - राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण - फलदार वृक्ष, उच्च किस्म के ग्राफ्टेड आम, सीताफल, चीकू, कटहल जाम, लौंग के पौधे रोपे गए

राजनांदगांव 05 जून 2022। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा व्यापक पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने आज ग्राम बरगा में पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत बरगा व क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बरगा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें फलदार वृक्ष, आम, सीताफल, चीकू, कटहल, जाम, लौंग आदि के पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि प्रकृति हमारी अनमोल धरोहर है। इसका संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। हरी-भरी धरती और खुशहाली के लिए हम सभी को पौधरोपण करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए पौधरोपण करने के साथ ही पौधे की सुरक्षा करने का भी संकल्प लें। पौधे लगाकर हम अपने वर्तमान के साथ ही भविष्य को भी संरक्षित करते हंै। जीवन के लिए शुद्ध हवा, पानी के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन होना जरूरी है। इस बारिश में अधिक से अधिक पौधरोपण करें और हरी-भरी धरती के लिए अपना योगदान दें। आईए हम सभी पौधरोपण का संकल्प लें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया है। जिले में तत्परता एवं सक्रियता से युवा मितान क्लब कार्य कर रहे हैं।





और भी पढ़े : SBI SO Bharti 2022: ऑफिसर





और भी पढ़े : एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों की निकली भर्ती के लिए करें आवेदन





और भी पढ़े : बड़ी लापरवाह; 8वीं और 10वीं शताब्दी की प्रतिमाएं हो गई चोरी

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम अंजोरा एवं इन्दावनी में भी व्यापक पौधरोपण किया गया है। इस योजना के तहत जिले में व्यापक रूप से पौधरोपण किया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतों में आम, अमरूद, जाम, कटहल, नारियल, काजू, जामुन, शहतूत, सीताफल, नीबू के पौधे लगाए जा रहे हैं। वहीं छायादार बरगद, पीपल, नीम, कदम के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। यह बगिया जब फलेगी-फुलेगी तब इसके सुखद परिणाम मिलेंगे। जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी महिला स्वसहायता समूह को दी गई है। जिससे फलदार वृक्षों से समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। अंजोरा में पुरखा के सुरता के नाम से कुल 10 एकड़ में 2000 पौधे एवं ग्राम इंदावानी 6.5 एकड़ में 1200 पौधे ग्रामवासियों ने लगाए है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर योजना के अंतर्गत बोइरडीह में 6 एकड़ में 1000, बघेरा में 5 एकड़ 1000 पौधे, मोखला में 3 एकड़ 600 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक देवांगन, जनपद पंचायत सदस्य  श्रीमती पुष्पा गायकवाड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार कुर्रे,  उपसंचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कुमार कौशिक, संकाय सदस्य श्री रणजीत सिंग, श्री ऐन प्रसाद शर्मा, श्री प्रवीण कुमार नायक, पटवारी श्री ऐश्वर्य मिश्रा, सरपंच श्री कुमार सोनवानी, सचिव श्रीमती सुनीता साहू, उपसरपंच उषा साहू एवं राजीव युवा मितान क्लब बरगा के अध्यक्ष श्री अक्षय कुमार कंवर, उपाध्यक्ष श्री डोमेन्द यादव, उपाध्यक्ष ज्योति साहू, कोषाध्यक्ष श्री आशाराम कंवर, सचिव नेहा यादव, सहसचिव बिन्दु वैष्णव, सहसचिव रमशीला यादव तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से श्री विजय साहू, श्री अनिल साव सहित ग्रामीणजनों ने पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
क्रमांक 38 - उषा किरण 





और भी पढ़े : पुलिसवाले को धमकाया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link