• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बेमेतरा
206 रेट्रोफिटिंग, 154 एकल ग्राम योजना हेतु 229.46 करोड़ के कार्यादेश जारी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 6 जून 2022,  11:02 PM IST

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

बेमेतरा 06 जून 2022- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टोरेट परिसर में आज सवेरे कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। समिति के सदस्य सचिव एवं पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने समिति को अवगत कराया है कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 एवं वर्ष 2022-23 के लिए 69666 कुल 155643 परिवारो को घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे 209 रेट्रेफिटिंग योजना एवं 479 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। दिनांक 29 मार्च 2022 के पश्चात् प्राप्त 16 योजनाओं की लागत रू. 2106.22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। अभी तक 209 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 44515 एफएचटीसी एवं 479 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 106739 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 209 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 356 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई। तथा अभी तक 503 निविदाओं के ग्राम 206 रेट्रोफिटिंग योजना, 154 एकल ग्राम योजना में कुल 76512 एफएचटीसी हेतु राशि रू. 229.46 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। 29 मार्च 2022 के पश्चात् प्राप्त एकल ग्राम योजना के कुल 16 योजनाओं की लागत रू. 2106.22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत का अनुमोदन हेतु समिति को अवगत कराया गया





और भी पढ़े : अब 17 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में दुकान खोलने का समय बदला

सदस्य सचिव द्वारा 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक एवं 01 अप्रैल 2022 से 03 जून 2022 तक की गई विभिन्न मदों में व्यय की जानकारी से समिति को अवगत कराया गया। कुल 116 निविदाओं के दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति मे स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। मेसर्स गुडविल इंटरप्राईजेस रायपुर अनुबंध क्रमांक 20/डी.एल/2021-22 रेट्रोफिटिंग कार्य ग्राम टेमरी, विकासखण्ड नवागढ़ 05 फरवरी 2022 से 06 जुलाई 2022 तक कुल 120 दिन के लिए अधिभार शासित करते हुये समय वृध्दि स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड बेरला एवं नवागढ़ में रनिंग वाटर के तहत् कराये गये कार्यो के लिए शीघ्र राशि जारी करने हेतु समिति को अवगत कराया गया। जल जीवन मिशन योजना के तहत् मांग संख्या 20 में मांग संख्या 64 को जोड़ने हेतु 26 ग्रामों की सूची प्रस्तुत की गयी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, कार्यपालन अभियंता पीएचई आशालता गुप्ता, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री सीएस शिवहरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. पटेल, उप संचालक कृषि श्री एमडी मानकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के आर सोनवानी, अनुविभागीय अधिकारी पीएचई विप्लव घृतलहरे एवं ए.आर. धु्रव, डीईओ के प्रतिनिधि श्री सुनील तिवारी उपस्थित थे।
समा.क्र.18





और भी पढ़े :

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link