• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
महिला मोर्चा के द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट का किया गया वितरण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 मई 2021,  12:49 PM IST

महिला मोर्चा के महामंत्री पारुल जैन ने बताया कि शहर में मांग कर खाने वाले परिवारों की स्थिति को देखते हुए गरीब निवासरत व्यक्तियों परिवारों को महिला मोर्चा भाजपा के तरफ से सुखा राशन पैकेट बनाकर वितरण किया गया है, ऐसे विषम परिस्थितियों में मांग कर खाने वाले व्यक्ति परिवारों की हालत दिन ब दिन आर्थिक एवं परिवारिक स्थिति बिगड़ते जा रहे थे, ऐसे परिवारों के साथ भारतीय जनता पार्टी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं, तथा सुश्री जैन ने आगे बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन व गरीब तबकों की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो माह का निशुल्क चावल प्रति कार्ड 5 किलो की दर से भी प्रदान कर रहे हैं, सुखा राशन पैकेट वितरण में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ. रेखा  मेश्राम, जिला महामंत्री पारुल जैन, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्याम कर, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री सावन वर्मा, गीता साहू , रेखा देवदास, सरस्वती यादव, पार्षद प्रतिनिधि अरुण साहू, रघुवीर वाधवा, दिनेश गुप्ता, त्रिगुण टाक आदि लोग उपस्थित थे।





और भी पढ़े : गढ़चिरौली में ~2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link