• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरगुजा
अपर कलेक्ट व संयुक्त कलेक्टर करेंगे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 अगस्त 2022,  08:45 PM IST

आवेदक एसडीएम व तहसीलदार से भी कर सकते है संपर्क

अम्बिकापुर 1 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग प्रदान करने के लिए अपर  कलेक्टर श्री एएल ध्रुव मोबाइल नंबर 7000630196 व संयुक्त कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल मोबाइल नंबर 8319876019 को अधिकृत किया है। आवेदकों को किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो उक्त अधिकारियां से संपर्क कर सकते है।  
इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू मो.नं.- 7000486105, 8223875475, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल मो.नं.- 8269153986, 8319977660, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर श्री अनमोल टोप्पो मो.नं.- 6264666289 तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर श्री राम सिंह ठाकूर मो.नं.- 9425252312 से संपर्क कर सकते हैं।
तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी मो.नं- 7987846501, तहसीलदार लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकूर मो.नं- 9713655935, तहसीलदार दरिमा श्री एजाज हासमी मो.नं- 7869460011, तहसीलदार लुण्ड्रा श्री मुखदेव यादव मो.नं- 9575951209, तहसीलदार बतौली श्रीमती नीतु भगत मो.नं.- 7697519473, तहसीलदार सीतापुर श्री शशिकांत दुबे, 9425256085 तथा मैनपाट श्री एसएन राठिया मो.नं- 8959558342 से संपर्क कर सकते है।  
समाचार क्रमांक 1230/2022         समा.क्र.06





और भी पढ़े : कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा संपन्न

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link