• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बेमेतरा
शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में प्रथम अस्थायी प्रवेश मेरिट सूची जारी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 अगस्त 2022,  08:45 PM IST

बेमेतरा 01 अगस्त 2022-शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश के प्रथम चरण में बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम अस्थायी प्रवेश मेरिट सूची 01 अगस्त को जारी कर दी गई है। जिसे महाविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट http://govtcollegeberla.in/ पर देखा जा सकता है। बीए, बीएससी एवं बीकॉम भाग एक के मेरिट सूची में सम्मिलित विद्यार्थी 08 अगस्त 2022 तक समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन प्रवेश आवेदन एवं पंजीयन शुल्क, रसीद का प्रिंट आउट, निर्धारित शुल्क, 10वीं, 12वीं की अंक सूची, संबंधित बोर्ड मण्डल द्वारा इण्टरनेट पर जारी परीक्षा परिणाम की प्रति संबंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित हो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति, स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, संबंधित बोर्ड द्वारा जारी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, ऑनलाइन एंटी रैगिंग का शपथ पत्र, यदि कोई प्रमाण पत्र हो जैसे एनएसएस, एनसीसी का तो प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्रवेश प्रभारी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी। बी.ए. भाग एक हेतु प्रवेश प्रभारी श्री गिरवर सिंह भारद्वाज, बीएससी भाग एक हेतु प्रवेश प्रभारी श्री आनंद कुमार और बीकॉम भाग एक हेतु प्रवेश प्रभारी डॉ आस्था तिवारी को बनाया गया है।
समा.क्र.06
 





और भी पढ़े : आकांक्षा कार्यक्रम : जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link