• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सूरजपुर
जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के अंतिम तिथि पश्चात 1256 आवेदन प्राप्त हुए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 अगस्त 2022,  10:23 PM IST

सर्वाधिक आवेदन भृत्य, चौकीदार, परिचालक और क्लीनर के

सूरजपुर/02 अगस्त 2022/   कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर के निर्देश के परिपालन में विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रता अनुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप तथा सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अधीन जिला सूरजपुर के विभिन्न विभागों से प्राप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पदों से भर्ती हेतु केवल सूरजपुर जिले के विशेष जनजातियों के अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक अहर्ताअनुसार कार्यालय सहायक आयुक्त कक्ष क्रमांक जी 3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में 1 अगस्त 2022 तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
      अंतिम तिथि तक भृत्य, चौकीदार, परिचालक, क्लीनर के 809 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह वार्ड बॉय के 107, वार्ड आया 68, वाहन चालक 10, वनरक्षक 163, सहायक ग्रेड 3 46, ड्रेसर ग्रेड वन 4, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला 12, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष 8, भृत्य चौकीदार आकस्मिक पद के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं इस तरह सभी पदों के 1256 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी ने बताया अन्य जातियों के डाक के माध्यम से 83 एवं सहायक ग्रेड 3 के अन्य जाति के 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 





और भी पढ़े : पदोन्निŸा हेतु तैयार सूची के संबंध में दावा-आपिŸा 5 अगस्त तक आमंत्रित

समाचार क्रमांक/966/अजीत





और भी पढ़े : किशोर न्याय बोर्ड और बालक कल्याण समिति को मिला अपना भवन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link