• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सूरजपुर
कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन कलेक्टर ने संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 अगस्त 2022,  10:42 PM IST

सूरजपुर/02 अगस्त 2022/   कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण जनों की राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार सहित विभिन्न मांगों, शिकायतों, समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है।उन्होंने उन्होंने मुआवजा राशि, आधार लिंक, ट्राई साइकिल की मांग, वृद्धा पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, जमीन विवाद, बटवारा नामांकन, श्रमिक पंजीयन, सोलन पंप की मांग के आवेदन का अवलोकन कर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने कहां है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डीएसपी नंदिनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर वहीदूररहमान एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।





और भी पढ़े : कलेक्टर





और भी पढ़े : एसपी और वनमण्डलाधिकारी ने आज आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल हुए

        कलेक्टर सुश्री आरा ने राजस्व प्रकरण से संबंधित जमीन विवाद, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा सहित अभिलेखों के त्रुटि सुधार करने जैसे आवेदनों का अवलोकन किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से बातचीत की तथा समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग के अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने फौती प्रकरण, जमीन पर अतिक्रमण संबंधी आवेदन को भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने  निर्देशित किया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को वृद्धा पेंशन प्रकरण संबंधी आवेदन को अवलोकन कर संबंधित व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के तहत आरबीसी 6-4 के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

समाचार क्रमांक/963/अजीत/





और भी पढ़े : 65 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी झंडा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link